पूरनपुर: अमरैया कला में विद्युत विभाग की लापरवाही से डेढ़ बीघा गन्ना जलकर खाक, किसानों में रोष
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैया कलां में सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे ढीले बिजली तारों से हुई स्पार्किंग ने किसान बिरसा सिंह की मेहनत पर पानी फेर दिया। स्पार्किंग की चिंगारी खेत में खड़े गन्ने पर गिरी और देखते ही देखते करीब ढाई बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। अचानक लगी आग से किसान के हजारों रुपए मूल्य का नुकसान हो गया।