बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत अतराहट गांव में घरेलू झगड़े पर पति ने पत्नी और बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल नें संबंधित पुलिस को सूचना दी है। और परिजनों नें घायलों को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत अतराहट गांव निवासी हैं।