जलालाबाद: हुल्लापुर डाबरी पुल पर बड़ा हादसा टला, ट्रक ने रेलिंग तोड़ी और वाहनों का लंबा जाम लगा
शाहजहांपुर जनपद के जनपद की सीमा पर बने हुल्लापुर डाबरी वाले पुल पर एक ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए लटक गया, जिसके कारण मौके पर भयंकर जाम लग गया। पूरा यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। घंटा लगी जान से यात्री परेशान देखे गए.अल्लाहगंज से लेकर जैनापुर चौराहे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा.