इकलेरा में छोटी-सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही पीपलरावा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।