जसवंतनगर: जसवंतनगर थाना सभागार में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस, सीओ आयुषी सिंह रहीं मौजूद
क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल दो शिकायतें प्राप्त हुईं, लेकिन किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। पहली शिकायत ग्राम नगला बाबा निवासी मोहित कुमार ने दर्ज कराई। उन्होंने सार्वजनिक रास्ते पर बनाए गए शौचालय को हटवाने की मांग की। दूसरी शिकायत ग्राम जौंनई निवासी अजय कुमार आदि ने कब्जे की थी।