शनिवार दिनेश यादव पुत्र बनवारी लाल यादव उम्र 35 वर्ष किसान निवासी कैमहरा थाना तालगांव अपना गन्ना बेचकर हरगांव से घर यूरिया खाद की बोरी लाद कर घर जा रहे थे रास्ते में अनिया कलां गौशाला जाने वाले खरंजा के निकट नहर रोड पर ब्रेक फेल होने जाने से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे किसान की दबने से दर्दनाक मौत हो गई।