मेदिनीनगर के रांची रोड स्थित रेड़मा ठाकुरबाड़ी के समीप जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच शुक्रवार को जमकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने संबंधित थाना में पूरे मामले को लेकर लिखित आवेदन दिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पीड़ितों में भय का माहौल बना हुआ है।