बरहट प्रखंड के पाड़ो गांव में ठंड से बचाव के लिए बोरसी जलाकर सोए एक परिवार के तीन सदस्य बेहोश हो गए। जिसे स्थनीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। उक्त जानकारी मंगलवार को 8 बजे दी। बताया गया कि बेहोश हुए तीनों को तुरंत बरहट अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।