बहरागोड़ा प्रखंड स्थित भूतिया मध्य विद्यालय में कक्षा भवन की भारी कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के 110 छात्रों को मजबूरी में कंबाइंड क्लास में पढ़ाया जा रहा है। विद्यालय में कुल 7 कमरे हैं, लेकिन 3 कमरे जर्जर होने के कारण उपयोग में नहीं लाए जा रहे हैं, जिससे केवल 4 कमरों में ही पढ़ाई संचालित हो रही है।