समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के मिल्की गांव में प्लंबर का सामान खरीदने के दौरान कीमत के विवाद में मैकेनिक से मारपीट
समस्तीपुर जिले के मिल्की गांव के रहने वाले भरत कुमार मंगलवार 5:00 के आसपास बताया कि उनका भाई पलंबर का काम करता है।गांव में ही एक दुकान से सामान खरीदने गयाम कीमत को लेकर विवाद हो गया ।इसी विवाद को लेकर दुकानदार उनके भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया है।