सांगानेर: राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, जयपुर में विजिबिलिटी रही शून्य, तापमान में गिरावट दर्ज
राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों मे विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई है। कोहरे का सबसे ज्यादा असर सड़क यातायात और रेल सेवाओं पर देखने को मिल रहा है। विजिबिलिटी कम होने के कारण कई उड़ानें और ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं।