कर्वी: भरतकूप स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर मृतक महिला की पहचान मुकुंदपुर निवासी के रूप में हुई, पुलिस ने कराया शव का PM
भरतकूप स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर मृतक हुई महिला की भरतकूप के मुकुंदपुर नि० मुन्नी देवी के रूप में हुई है। मुन्नी देवी बीती 28 नवंबर की सुबह 9 बजे घर से खेत चारा काटने गई थी, वापस नहीं लौटी। जिसकी भरतकूप के ट्रेन से कटकर मौत हो गई, वहीं मृतका की पहचान होने के बाद पुलिस ने आज रविवार की दोपहर 1 बजे शव जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।