पेण्ड्रा रोड गौरेला: पेंड्रारोड न्यायालय से भागने वाला फरार आरोपी गुलशन मांझी गिरफ्तार, साइबर सेल GPM की बड़ी सफलता
s p एस आर भगत ने आरोपी की गिरफ्तारी को प्राथमिकता बनाते हुए a s p मार्गदर्शन में साइबर सेल GPM को सक्रिय किया। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल-बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। इस दौरान तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि आरोपी अपने कपड़े और पैसों की व्यवस्था के लिए गौरेला क्षेत्र में आने वाला है। जानकारी के अनुसार गुलशन मांझी रीवा (मध्यप्रदेश) ।