बीकापुर: मंगारी विशुही नदी पुल के नीचे बीकापुर पुलिस ने 10 अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाते पकड़ा, अवैध असलहा बरामद
मेले के दौरान चोरी की घटना कारित करने वाले 10 अभियुक्तों को अयोध्या पुलिस ने पकड़ा है, अयोध्या पुलिस मीडिया सेल द्वारा शनिवार की दोपहर में जानकारी दी गई कि बीकापुर कोतवाली पुलिस ने मंगारी विशुही नदी पुल के नीचे से गोंडा जनपद निवासी 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, सभी डकैती की योजना बना रहे थे अभियुक्तों के पास से अवैध असला रोड सहित सामान बरामद हुआ है।