रफीगंज शहर के राजबाग़ीचा स्थित एक निजी भवन में वीर लोरिक जयंती मनाने को लेकर तैयारी सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ तुलसी यादव एवं संचालन समाजसेवी लड्डू खान एवं सीधी यादव ने किया। रविवार संध्या 6:00 बजे के आसपास डॉक्टर तुलसी यादव ने कहा कि 1 मार्च 2026 को वीर लोरिक जयंती रफीगंज के RBR खेल मैदान में मनाई जाएगी।