वारासिवनी: वार्ड नं 14 में नाली निर्माण न होने से परेशान वार्डवासियों को विधायक विवेक पटेल ने दी राहत, ₹4 लाख स्वीकृत
नगर के वार्ड 14 (पवार मंगल भवन के पीछे, आमा बोडी) के रहवासियों को लंबे समय से नाली निर्माण नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समस्या को लेकर वार्डवासियों ने विधायक विवेक विक्की पटेल से गुहार लगाई थी, जिसके बाद विधायक ने क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए 4 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।