परसिया: परासिया:यूरीन रुकने के बाद तीन और बच्चे छिंदवाडा किए रिफर,स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ एक दिन का धरना देंगे परासिया विधायक
परासिया क्षेत्र में बच्चों की किडनियां खराब होने के मामले सामने लगातार आ रहे है। गुरुवार को भी तीन बच्चों को रिफर किया गया। एक बच्चा जामई का है जिसे जामई में उपचार के बाद परासिया निजी चिकित्सालय में दिखाया गया था। इसके बाद यूरीन नहीं होने की शिकायत के चलते उसे परासिया लाया गया। 5 बजे परासिया विधायक ने बताया कि शुक्रवार को एक दिन का अनशन धरना प्रदर्शन करेंगे।