केरसई: किनकेल पंचायत भवन में महिला जागृति प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की छठवीं वार्षिक आमसभा का आयोजन
Kersai, Simdega | Sep 27, 2025 किनके पंचायत भवन में शनिवार को 1:30 बजे महिला जागृति प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की छठवीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में अंचल अधिकारी देवकांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।जहां पर महिला समूह द्वारा उनके किए गए कार्यों की जानकारी दी तथा आय व्यय सहित कई चीजों को लेकर प्रस्तुति किया गया।