जरीडीह: खुंटरी में झामुमो नेता स्व. हरीश चंद्र मरांडी की नौवीं पुण्यतिथि मनाई गई
Jaridih, Bokaro | Sep 17, 2025 जरीडीह प्रखंड के खुंटरी पॉलिटेक्निक चौक में झामुमो के केंद्रीय सदस्य स्व हरीश चंद्र मरांडी की नौ वीं पुण्यतिथि मनाया.जहां त्रिलोचन मरांडी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.इस दौरान लोगों ने स्व हरीश चंद्र मरांडी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये.जहां त्रिलोचन मरांडी ने कहा कि एक आदिवासी समाजसेवी जो खुंटरी के रहने