छोटी सरवन: कटुंबी गांव में बाइक से प्रार्थी की बेटी और बेटे को टक्कर मारने पर प्रार्थी ने दानपुर थाने में मामला दर्ज कराया
कटुंबी गांव में बाइक से प्रार्थी के बेटे और बेटी को टक्कर मारना प्रार्थी ने दानपुर थाने में मामला दर्ज कराया की प्रार्थी का बेटा और बेटी सड़क क्रॉस कर रहे थे सोमवार दोपहर 3 बजे यानी आज प्रार्थी कालुराम पुत्र ऊंकार डिंडोर निवासी नापला ने दानपुर थाने में रिपोर्ट दी है।एएसआई रमेश चंद्र ने बाइक नंबर RJ -28 -SS- 6828 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।