लोकेशन: नवादा । रिपोर्ट : सोनू सिंह । स्लग: नवादा से बड़ी खबर — ई-रिक्शा चालक से लूट, तीन अपराधी गिरफ्तार एंकर: नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 21 अक्टूबर की रात करीब 12:30 बजे हुई, जब पीड़ित श्रीकांत कुमार अपने गांव से बाजार लौट रहे थे। पावर हाउस के पास मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें रोककर मारपीट की और लगभग 5000 रुपये नकद, सोने का बुंदा, एक VIVO मोबाइल और ई-रिक्शा की पाँच चाबियां लूट लीं। पीड़ित की लिखित शिकायत पर थाना कौआकोल में कांड संख्या 436/25 दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने FSL टीम और तकनीकी सेल की मदद से जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी इनपुट मिला जिसके आधार पर तीनों आरोपियों तक पहुंच बनाई गई। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं— 1. सचिन कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता राजू सिंह, ग्राम विंदिचक 2. सियाराम कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता रामचंद्र यादव, ग्राम विंदिचक 3. नीतीश कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता दिनेश यादव, ग्राम विंदिचक छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 4 मोबाइल vivo T1 लूटा गया मोबाइल, दो ग्लैमर मोटरसाइकिलें तथा 2 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पूछताछ के दौरान सचिन कुमार ने अपराध स्वीकार कर लिया है और अन्य साथियों की संलिप्तता की भी पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों की तलाश जारी है। अभियुक्त सचिन कुमार पर पहले भी चोरी और लूट के मामले दर्ज रह चुके हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है।