संडीला: कछौना क्षेत्र में पत्नी मायके में पति का इंतज़ार कर रही थी, पति ने दूसरी शादी कर ली, पत्नी को बच्चे के बाद लगी भनक
कछौना थाना क्षेत्र के कामीपुर गांव की रहने वाली राम जानकी पुत्री राम शंकर ने एसपी से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका विवाह 15 मई 2022 को हिंदू रीति रिवाज से कछौना थाना क्षेत्र के गोठवा गांव में रामजी के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद पति और ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और प्रताड़ित करते हुए उसको मारा पीटा और घर से निकाल दिया।