पेण्ड्रा: पेंड्रा मण्डल में बीजेपी ने एस आई आर कार्य की समीक्षा की, मरवाही विधायक रहे मौजूद
नगर पालिका परिषद, पेंड्रा के चौबेपारा में मरवाही विधायक प्रणव मरपची, पेंड्रा मंडल अध्यक्ष रमेश तिवारी , प्रभारी नीरज जैन द्वारा SIR के संबंध में जानकारी प्राप्त कर समीक्षा किया गया। रविवार मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान 5 सदस्यीय मंडल कमेटी की बैठक लिया गया।