कोडरमा: बैंकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कोडरमा में संपन्न, मार्च तिमाही की हुई समीक्षा
समाहरणालय सभागार, कोडरमा में उपायुक्त श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (DLCC) की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मार्च 2025 की तिमाही (वित्तीय वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही) की समीक्षा की गई।अग्रणी जिला प्रबंधक श्री विमल कांत झा ने तिमाही के दौरान बैंकों द्वारा प्राप्त वित्तीय उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।