शिकारपुर रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर खंडवाया में ड्रिल कंपटीशन का भव्य आयोजन रिटायर्ड कर्नल जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें केशव हाउस, माधव हाउस, मधुकर हाउस तथा सुदर्शन हाउस के कैडेट्स ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें सुदर्शन हाउस ने प्रथम स्थान, केशव हाउस ने द्वितीय स्थान तथा माधव हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।