ठीकरी: ब्राह्मणगांव में नर्मदा परिक्रमा मार्ग की हालत खस्ता, परिक्रमावासियों ने दुरुस्त करने की मांग उठाई
Thikri, Barwani | Nov 25, 2025 ग्राम ब्राह्मण गांव में नर्मदा परिक्रमा मार्ग की हालत इतनी खराब हो चुकी है की परिक्रमा वासियों को रोड पर बहते गंदे पानी और कीचड़ के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। इसके अलावा रोजाना मां नर्मदा घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो रही हैं नर्मदा परिक्रमा पर आए यात्रियो नई समस्या का निराकरण करने की मांग स्थानीय जवाबदारों से की है।