शादियाबाद थाना क्षेत्र के मर्दानपुर गांव में बुधवार की शाम साढ़े 6 बजे एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां खेत में चरी काट रही महिला की उसके ही पूर्व पति ने फावड़े से निर्मम हत्या कर दी। मृतका की पहचान वंदना देवी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है।वंदना देवी अपने प्रेमी पति शैलेन्द्र राम के साथ वापस गांव आकर रह रही थी।