पंचकूला: पिंजौर के रतपुर में पहला नि:शुल्क ब्रेस्ट कैंसर जांच शिविर, 50 से अधिक महिलाओं ने करवाया परीक्षण, कालका विधायक पहुंचे
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा एवं कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नमो रथ/वैन का संचालन किया गया। इसी के अंतर्गत नि:शुल्क Breast Cancer जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल (We Women Want Foundation एवं ITV Network) के सौजन्य से संभव हो सकी है। इस मौके पर यहां कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा भी पहुं