तरबगंज: तरबगंज के देवरदा में दहेज के लिए विवाहिता को पीटकर घर से निकाला, पति समेत 8 पर केस दर्ज
तरबगंज देवरदा लाला पुरवा में ससुरालियों ने विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति समेत 8 ससुरालियों पर केस दर्ज कराया है। पीड़िता माधुरी के अनुसार उसकी शादी ढाई साल पहले मनीष निवासी देवरदा लाला पुरवा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली जन दहेज में नगदी व जेवरात की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे हैं।