सलोन: प्राथमिक विद्यालय वीरभानपुर और प्राथमिक विद्यालय रगघूपुर का जिला प्रवक्ता डायट ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
16:9:2025 को 1:00 दोपहर में प्राथमिक विद्यालय वीरभानपुर व प्राथमिक विद्यालय रगघूपुर का जिला प्रवक्ता शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने किया औचक निरीक्षण। वहीं जिला प्रवक्ता डायट ने छात्र-छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में ली जानकारी। शिक्षक एवं शिक्षिकाओ को दिया दिशा निर्देश। डायट प्रवक्ता के औचक निरीक्षण से स्कूल प्रबंधन तंत्र में मचा हड़कंप।