कोरांव: कोरांव के अन्नदाता यूरिया और डीएपी खाद के लिए परेशान, धूप और बरसात में कतार में खड़े होने पर भी नहीं मिल रही खाद
कोरांव तहसील क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। जिससे खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। विकासखंड कोरांव के अंतर्गत कुल 11 साधन सहकारी समितियां हैं। किसी भी समिति पर पर्याप्त मात्रा में न तो यूरिया और न ही डीएपी खाद आ रही है जिससे किसानों को खाद के लिए कड़ी धूप व बरसात में परेशान हैं।