रविवार 12 बजे एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मीडिया से बातचीत में पश्चिम बंगाल में दूसरी बाबरी बनाए जाने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन किया। उन्होंने इसे करोड़ों हिंदुओं का संकल्प बताया। बाबर के नाम पर चंदा न देने की बात कही। उनके बयान में कड़े और विवादित शब्द भी शामिल रहे, जिस पर चर्चा तेज हो गई।