किसानों ने स्पोर्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए भूमि देने से इनकार,पंचायत कर लिया सर्वसम्मत निर्णय वाराणसी के गंजारी गांव में रविवार को किसानों ने एक पंचायत आयोजित कर प्रस्तावित स्पोर्ट सिटी, अर्बन टाउनशिप और लैंड पूलिंग परियोजनाओं के लिए अपनी भूमि न देने का सर्वसम्मत निर्णय लिया।