मधवापुर: मधवापुर पुलिस व एसएसबी ने 4380 बोतल शराब से लदी एक पिकअप ज़ब्त की, धंधेबाज फरार
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर थाना पुलिस व मधवापुर 48 वी बटालियन एसएसबी जवानों ने के संयुक्त करवाई में सोमवार को एक पिकअप पर लदे 4380 बोतल शराब जब्त किया। जबकि मौके से धंधेबाज फरार हो गया। इस मामले में पुलिस में पुलिस अज्ञात धंधेबाज के उपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले कि जाँच पड़ताल शुरु कर दी है।