बुढ़ाना: सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने शाहपुर पहुंचकर शाहपुर थाने का किया औचक निरीक्षण
शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान सीओ गजेंद्र पाल शाहपुर थाने में पहुंचे और थानें में रखे समानों का औचक निरक्षण किया। वही थाने की सभी जगह का जायजा लिया। इस दौरान थाना अध्यक्ष सुनील कसाना और सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सीओ बुढ़ाना द्वारा शस्त्रों का निरक्षण किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों को सदैव तत्पर रहने के निर्देश दिए।