श्रीडूंगरगढ़: सोनियासर में किसान की ढाणी में लगी आग, ग्रामीणों ने मुआवजे की की मांग
ढाणी में आग लग जाने से किसान परिवार को नुकसान हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के गांव सोनियासर शिवदानसिंह की रोही की है। जहां पर जगदीश पुत्र घासीराम मेघवाल के खेत में ढ़ाणी बना रखी है। मंगलवार की शाम को करीब पांच बजे के आसपास अचानक से घर में आग लग गयी। आग लगने से जगदीश के घर में रखे राशन,कपड़े,सामान,बाइक जलकर राख हो गए। जब तक आग पर काबू पाया ग