जमशेदपुर पश्चिम जदयू विधायक झारखंड विधानसभा प्रति नियुक्त समिति सभापति सरयूराय शनिवार 3:00 बजे पहुंचे बासुकीनाथ। इस अवसर पर जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर मौजूद रहे।सरयूराय एवं जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर द्वारा बासुकीनाथ बाबा का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया,वैदिक आरती की गई।सरयू राय का जोरदार स्वागत स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता के द्वारा किया गया।