बरडीहा: बरडीहा जिला परिषद सदस्य की सास का निधन
बरडीहा प्रखंड के जिला परिषद् सदस्य अर्चना प्रकाश की सास एवं समाजसेवी मुंद्रिका चंद्रवंशी की धर्मपत्नी राधा देवीजी का हृदय गति रुकने से रविवार को निधन हो गया। उनके निधन से बढ़िया सहित पूरे गढ़वा जिले में अशोक व्याप्त हो गया है लोगों ने जिला परिषद सदस्य के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। बताया गया कि राधा देवी कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, उनका काफी इलाज किया