धार्मिक नगरी शिवरीनारायण की महानदी के बीच में आइलैंड बनने के बाद पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम के टापू को ही 'त्रिवेणी आइलैंड' के रूप में विकसित किया गया है, जिसे आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इस आइलैंड के बारे में जानकर छग के अलावा दूसरे प्रदेश से भी पर्यटक आ रहे हैं।