हिण्डौन: पंचायती मंदिर के पास ब्रह्मलीन संत गोपाल दास महाराज की मूर्ति स्थापना दिवस पर हुए कई कार्यक्रम,भंडारे में पाई प्रसादी
हिंडौन के पंचायती मंदिर के पास संत गोपाल दास महाराज की मूर्ति स्थापना दिवस पर सोमवार को कई कार्यक्रम हुए। संत के शिष्य हरी बाबू सैनी ने बताया कि पंचायती मंदिर के पास 13 वर्ष पूर्व 15 अप्रैल को योगीराज संत गोपालदास महाराज के शिष्यों ने ब्रह्मलीन संत की मूर्ति स्थापना की थी। इसी उपलक्ष्य में रामचरितमानस का पाठ,15अप्रैल को प्रतिमा काअभिषेक,सत्संग एवं भंडारा हुआ