<nis:link nis:type=tag nis:id=मथुरा nis:value=मथुरा nis:enabled=true nis:link/> फ्लैश: वृंदावन में उमड़ा भक्तों का सैलाब — कार्तिक मास और वीकेंड पर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धा का समंदर
धर्मनगरी वृंदावन में इन दिनों भक्तिभाव का माहौल चरम पर है। कार्तिक मास और वीकेंड के चलते बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा — काफी समय बाद मंदिर परिसर में इतनी भीड़ नजर आई। कृष्ण मंदिरों में दीप प्रज्वलन के विशेष महत्व के चलते हजारों श्रद्धालु देशभर से पहुंचे हैं। भारी भीड़ के कारण नगर में ट्रैफिक जाम और स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर होटल कारोबारी, पोशाक व्यापारी और खानपान से जुड़े व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था संभालने में पुलिस प्रशासन के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। #gbntoday #Mathura #Vrindavan #BankeBihari