कासगंज: राज कोल्ड तिराहा पर एआरटीओ ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर चलाया चेकिंग अभियान, वाहनों से उतरवाई गई ब्लैक फिल्म और हूटर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर मंगलवार को राज कोल्ड तिराहा पर एआरटीओ राम प्रकाश मिश्रा और यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में 02 वाहनों के हूटर उतरवाए गए, 03 वाहनों की ब्लैक फिल्म हटवायी गई और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 41 वाहन चालकों के चालान किए गए।