हुज़ूर: सड़क से आवारा पशु कब हटाएगा नगर निगम प्रशासन? कलेक्टर के आदेश का पालन कब होगा?
रीवा शहर में आवारा पशुओं की भरमार जिला दंडाधिकारी प्रतिभा पाल के आदेश का नहीं हुआ असर शहर की तंग गलियों से लेकर नेशनल हाईवे तक में आवारा पशुओं का जमावड़ा नगर निगम का कोई ऐसा वार्ड नहीं जहां पर आवारा पशु नहीं हो रहे एकत्रित फिर भी कलेक्टर के आदेश का नगर निगम नहीं करवा रहा पालन आज दिनांक 14 सितंबर 8:00 बजे वार्ड क्रमांक 8 और 9 की बीच से रीवा मझियार रोड में आव