शामली: बनत में दंपत्ति ने सभासद पर घर में घुसकर अभद्रता करने और सामान व नकदी उठाकर ले जाने का लगाया आरोप
Shamli, Shamli | Sep 15, 2025 सोमवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक थाना आदर्श मंडी के कस्बा बनत निवासी महिला संगीता और उसके पति संजीव ने नगर पंचायत बनत के एक सभासद पर घर में घुसकर अभद्रता करने और सामान व करीब ₹10 हजार उठाककर ले जाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की मांग की है। दंपत्ति ने बताया कि सभासद उनपर 50 हजार की नकदी लेने का आरोप लगा रहा है।