दावथ: नगर पंचायत कोआथ में विधायक सम्मान समारोह एवं समरसता भोज का आयोजन हुआ
Dawath, Rohtas | Jan 25, 2026 नगर पंचायत कोआथ में रविवार को 04 बजे तक जदयू के बैनर तले नवनिर्वाचित विधायक सम्मान समारोह सह एनडीए कार्यकर्ता समरसता भोज का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन जदयू के वरीय नेता राजपुर,बक्सर विधानसभा प्रभारी अभिषेक पटेल ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत के साथ शुरू किया गया। वहीं विधायक सम्मान समारोह में पहुंचे स्थानीय दिनारा विधायक आल