कैलारस: हत्या के प्रयास में फरार ₹5-5 हज़ार के 2 इनामी आरोपियों को कैलारस व चिंनोनि पुलिस ने हथियार सहित पकड़ा
कैलारस डिविजन के चिंनोनि थाना क्षेत्र में ग्राम गुजरना में पिछले दिनों विवाद हुआ था जिसपर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। मामले में आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार का इनाम घोषित किया। वही आज 27 सितंबर को 2 इनामी आरोपियो को नैपरी कांटे से हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर कार्यवाई कर शाम करीब 4 बजे न्यायालय से जौरा जेल को भेज है।