आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तिघरा थाना क्षेत्र के सांक नदी के किनारे बनाई जा देसी शराब भट्टी पर छापा मार कार्रवाई की,यहां 1000 किलो गुडलाहन अवैध मदिरा बनाने के उपकरण मिले हैं. गुड लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया है. नष्ट की गई शराब की कीमत हजारों रुपए है आबकारी पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग भाग निकले.