रूड़की: दरियापुर गांव के पास एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर, पति-पत्नी हुए घायल
रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में दरियापुर गांव के पास आज एक स्कूटी और एक बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिस कारण हकीमपुर तुर्रा गांव निवासी नरेश कुमार और उनकी पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलते ही इमली खेड़ा चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने अपने निजी वाहन से दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।