चकिया: करवदीया में दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
चकिया करवदिया की शबाना ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने कहा सोमवार दोपहर 02 बजे की उसकी शादी दिलदार नगर गाजीपुर में हुयी थी। जिसके बाद उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उससे दहेज में 08 लाख रूपये व अन्य सामान की मांग की गई। मांग पूरी ना होने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।