बीकापुर: अनियंत्रित बलेनो कार ने जाना बाजार चौक के पास कई मोटरसाइकिलों में मारी टक्कर, एक व्यक्ति घायल, कार सवार फरार
खबर हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार चौक है, जहां पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार बलेनो कार चालक ने जाना बाजार चौराहे पर एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया था, इसके बाद जाना बाजार चौक में मोटरसाइकिल से जा रहे ओझाने निवासी प्रमोद यादव और देवलहा निवासी संतोष पांडे को भी टक्कर मार दिया, जिससे दोनों की बाइक छात्रिग्रस्त हो गई, तो वही प्रमोद यादव को भी चोट लग गई।